Palghar Nargrik

Breaking news

जासूसी कांड पर सदन में आज भी हंगामा, विपक्ष की नारेबाजी के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित……

संसद के मानसून सेशन का तीसरा हफ्ता भी अब तक काफी हंगामेदार रहा है। पेगासस जासूसी कांड और नए कृषि कानून को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है। बुधवार को भी जासूसी कांड पर दोनों सदनों में हंगामा जारी है। विपक्ष के हंगामे और नारेबाजी के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।

पेगासस पर लोकसभा में चर्चा के लिए कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी और मणिकम टैगोर ने स्थगन प्रस्ताव भेजा। इसी मुद्दे पर TMC सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने भी स्थगन प्रस्ताव दिया। वहीं, कांग्रेस MP दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया।

संसद को फिश मार्केट मत बनाइए: मुख्तार अब्बास नकवी
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन के चाट पापड़ी वाले बयान पर पलटवार किया। नकवी ने कहा कि अगर उन्हें चाट-पापड़ी से एलर्जी है, तो वे फिश करी खा सकते हैं। लेकिन संसद को फिश मार्केट मत बनाएं। दुर्भाग्य से जिस तरह से संसद की गरिमा को धूमिल करने की साजिश के तहत काम हो रहा है, वह पहले कभी नहीं देखा गया।

मंगलवार को संसद में पास हुए दो बिल
लोकसभा में मंगलवार को आवश्‍यक रक्षा सेवा विधेयक, 2021 पारित हुआ। यह केंद्र सरकार को आवश्‍यक रक्षा सेवाओं में लगी इकाइयों में हड़ताल, तालाबंदी और छंटनी पर रोक लगाने की अनुमति देता है। वहीं, राज्‍यसभा में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऋणशोधन और दिवाला संहिता (संशोधन) विधेयक-2021 पेश किया और उसे पारित भी कर दिया गया।

बीते दो हफ्ते में संसद में 18 घंटे ही हुआ कामकाज
संसद का मानसून सेशन 19 जुलाई से शुरू हुआ। बीते दो हफ्ते में दोनों सदनों को मिलाकर 18 घंटे ही कामकाज हो सका, जो कि 107 घंटे होना चाहिए था। लोकसभा में 7 घंटे और राज्यसभा में 11 घंटे कामकाज हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, कामकाज न होने से टैक्सपेयर्स का 133 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है

Leave a Comment