Palghar Nargrik

Breaking news

Tokyo Olympics 2020: नीरज चोपड़ा सोमवार शाम पांच बजे इंडिया पहुंचेंगे, भारतीय हॉकी टीम भी होगी साथ….

Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है. एथलेटिक्स में भारत के लिए पहला ओलंपिक मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा सोमवार शाम पांच बजे इंडिया वापस लौटेंगे. ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम भी सोमवार शाम पांच बजे ही इंडिया वापस लौटेगी. एयरपोर्ट पर नीरज चोपड़ा और भारतीय हॉकी टीम का भव्य स्वागत देखने को मिल सकता है.
शनिवार को नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है. नीरज चोपड़ा से पहले तक कोई भी भारतीय एथलेटिक्स में मेडल नहीं जीत पाया था. इतना ही नहीं टीम इवेंट के अलावा ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं.
भारतीय हॉकी टीम ने भी ओलंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन किया है. जर्मनी जैसी मजबूत टीम को हराकर भारतीय मेंस हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने में कामयाब रही. 1980 के बाद यह पहला मौका है जब भारतीय हॉकी टीम को ओलंपिक में कोई मेडल हासिल हुआ है. ओलंपिक में मिला ब्रॉन्ज मेडल देश में दोबारा से हॉकी की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए निर्णायक साबित हो सकता है

Leave a Comment