Palghar Nargrik

Breaking news

दूसरे दिन भारत ने 6 रन बनाने में 2 विकेट गंवाए, राहुल 129 और रहाणे 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे….

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। दूसरे दिन टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवाकर 290+ रन बना लिए हैं। फिलहाल ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं। लोकेश राहुल 129 रन की बेहतरीन पारी के बाद आउट हो गए। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…

भारत ने दूसरे दिन 6 रन बनाने में 2 विकेट गंवा दिए। राहुल के बाद अजिंक्य रहाणे भी आउट हो गए। जेम्स एंडरसन ने रहाणे को दिन की अपनी पहली ही बॉल पर पवेलियन भेजा। रहाणे का खराब फॉर्म जारी है। वे सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए। पिछले 9 टेस्ट में रहाणे सिर्फ 269 रन बना सके हैं।

राहुल को ओली रॉबिन्सन ने पवेलियन भेजा। दूसरे दिन की दूसरी बॉल पर उन्होंने राहुल को डॉम सिबली के हाथों कैच कराया। राहुल ने पहले रोहित शर्मा और बाद में कप्तान विराट कोहली के साथ शतकीय साझेदारी कर भारत की पारी को संभाला।

पहला दिन भारत के नाम रहा था
मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया का लक्ष्य बड़ा स्कोर बनाना और मुकाबले में अपना दावा मजबूत करने पर रहेगा। पहला दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा था। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन 3 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए थे। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल 127 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 1 के स्कोर पर नाबाद लौटे थे।

सुशील दोषी की आवाज में पहले दिन के खेल का एनालिसिस

रोहित शर्मा 83 रन बनाकर आउट हुए, पुजारा फेल

रोहित शर्मा 83 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जेम्स एंडरसन ने क्लीन बोल्ड किया।
चेतेश्वर पुजारा 9 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें एंडरसन ने जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया।
पुजारा को एंडरसन ने 9वीं बार पवेलियन भेजा। सिर्फ लायन ने उनसे ज्यादा 10 बार पुजारा को आउट किया है।
कप्तान विराट कोहली 42 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ओली रॉबिन्सन ने जो रूट के हाथों कैच कराया।
कोहली और राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए 117 रन की पार्टनरशिप हुई।

Leave a Comment