Palghar Nargrik

Breaking news

काबुल से 150 भारतीय अधिकारियों को लेकर भारतीय एयरफोर्स का सी-17 प्लेन गुजरात के जामनगर में हुआ लैंड…..

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां के हालात पल-पल बदतर हो रहे हैं। इस बीच भारत सरकार अफगानिस्तान में फंसे अपने नागरिकों और अधिकारियों को निकालने के लिए भारतीय वायु सेना का सहारा ले रही है। कुछ ही समय पहले वायु सेना का सी-17 विमान काबुल से उड़ान भरकर गुजरात के जामनगर पहुंचा है। इस विमान में भारतीय अधिकारी सहित करीब 150 लोग सवार हैं। जामनगर से यह विमान गाजियाबाद की के हिंडन एयरबेस की ओर रवाना होगा।

सूत्रों के अनुसार भारतीय अधिकारियों को कल शाम को ही काबुल हवाई अड्डे के सुरक्षित क्षेत्र में ले आया गया था। विदेश मंत्रायल के प्रवक्ता अरिंदम बगची ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि काबुल के हमारे राजदूत और उनके स्टाफ को तुरंत भारत के लिए निकलने को कहा गया है।

इधर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि अफगानिस्तान के मौजूदा हालात को देखते हुए भारत सरकार ने अफगान नागरिकों के लिए एक विशेष वीजा का प्रावधान किया गया है। इसका नाम e-Emergency X-Misc Visa है। यह वीजा का एक नया कैटगरी है। इसके लिए आवेदन करने वालों का काम जल्दी किया जाएगा। ऐसे वीजा धारकों को भारत में प्रवेश की अनुमति होगी।

Leave a Comment