झकझोर कर रख देने वाला यह मामला गुजरात के भरूच शहर के सोनेरी महल इलाके का है। यहां एक युवक ने दूसरे युवक की चाकुओं से गोदकर और गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या की वजह यह सामने आई है कि मृतक के हत्यारे की पत्नी से अवैध संबंध थे। इसी के चलते हुसैन जहीरुद्दीन मंसूरी ने अपने ही दोस्त अजहरुद्दीन मंसूरी की निर्दयता से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
18 बार चाकू घोंपने के बाद गला भी रेता
मंगलवार को हुई इस वारदात का सीसीटीवी अब सामने आया है, जिसमें यह पूरा खूनी खेल कैद है। हालांकि, पुलिस ने बुधवार को ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि अजरुद्दीन भागते हुआ आता है और इसी बीच जमीन पर गिर जाता है। पीछे से दौड़ते हुए जहीरुद्दीन भी आता है और उसके सीने में चाकू घोंपने लगता है। अजहरुद्दीन जान की भीख मांगते हुए नजर आता है, लेकिन जहीरुद्दीन का दिल नहीं पसीजता। इतना ही नहीं, चाकू के 18 वार करने के बाद जाते-जाते उसका गला भी रेत जाता है।
पत्नी के साथ अवैध संबंथ बनी हत्या की वजह
भरूच शहर ए-डिवीजन के पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार जहीरुद्दीन ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। जब उससे हत्या की वजह पूछी गई तो उसने बताया कि मृतक उसका अच्छा दोस्त था। लेकिन पिछले कुछ समय से उसके (मृतक के) पत्नी के साथ अवैध संबंध बन गए थे। आरोपी का कहना है कि इससे पहले वह कई बार अजहरुद्दीन को समझा चुका था, लेकिन वह नहीं माना। इसी के चलते उसे मौत के घाट उतार दिया।