श्रमजीवी संघटना महाराष्ट्र की ओर से पालघर जिले में श्रमजीवी संघटना के संस्थापक श्री विवेक भाऊ पंडित साहब के जन्मदिन के अवसर पर तलासरी तालुका श्रमजीवी संघटना की ओर से तलासारी पाटील पाड़ा से मोर्चा तलासरी तहसील कार्यालय पर नारे लगाते हुए गए वहां पर उस मोर्चे का रूपांतर सभा में हुआ इस आंदोलन के अध्यक्षता श्रमजीवी संघटना पालघर जिला के अध्यक्ष सुरेश रिंजड श्रमजीवी के तालुका अध्यक्ष श्री अनिल करवट ,सुनीता ताई ,इतर पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे इस दौरान रेशनिंग कार्ड और पानी की समस्या और जमीन के समस्याओं को लेकर एक निवेदन तहसीलदार श्री श्रीधर गालीपिल्ली साहबको दिया वहा पर पंचायत समिति के म्हात्रे साहबभी मौजूद थे उन्होंने अभी इस बारे में उन्हें आश्वासित किया है कि उनके जो भी प्रश्न रेशनकार्ड पानी की समस्या आरोग्य उपकेंद् डॉक्टर हाजिर नहीं रहते ऐसी समस्या पर उन्होंने खुद कार्यालय के बाहर आकर लोगो को आसवाशित किया अगर संगहतनाकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो ये आंदोलन फिर से शुरु किया जाएगा ऐसा संघटना के ज़िला अध्यक्ष सुरेश रिंजड़ जी ने कहा उन्होंने पुलिस अधीक्षक श्री शिवकर साहब का भी आभार व्यक्त किया