प्रवर्तन निदेशालय (ED) मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज़ (Jacqueline Fernandez) से दिल्ली में करीब पांच घंटे से पूछताछ कर रही है. हालांकि मनी लॉन्ड्रिंग का ये मामला किससे जुड़ा है, इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है.
बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों में हैं शुमार
जैकलीन फर्नांडीज़ श्रीलंका के कोलंबो से हैं. हालांकि उन्होंने भारत आकर बॉलीवुड में अपनी बड़ी पहचान बनाई है. उनका शुमार बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों में होता है. हिंदी सिनेमा में उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें सलमान खान के साथ फिल्म ‘किक’, जॉन अब्राहम और वरुण धवन के साथ फिल्म ढिशूम, अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म ब्रदर एवं अमिताभ बच्चन और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म अलाद्दीन जैसी फिल्में शामिल हैं.