गुजरात में रविवार से सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात में बारिश का दौर जारी है। लेकिन, वलसाड जिले की उमरगाम तहसील घोलवाड़ और वापी शहर में बारिश ने लोगों के लिए आफत ला दी है। उमरगाम में 10 घंटों में 11 इंच और वापी में 8 घंटों में 6 इंच बरसात होने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। राहत व बचाव कार्य के लिए टीमें दोनों शहरों में पहुंच गई हैं।
लोगों में खुशी का माहौल
हालांकि, बारिश के इस तीसरे राउंड से लोगों में खुशी का माहौल है, क्योंकि, इस बार राज्य में 35 साल की सबसे कम बारिश हुई है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को अगले चार-पांच दिनों तक पूरे राज्य में जोरदार बारिश होने की संभावना व्यक्त की थी। इसके सच होते ही किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।
उमरगाम का दौरा करने पहुंचे कलेक्टर
उमरगाम में 11 इंच बारिश होने से कई इलाकों में पानी भर गया है। इससे लोगों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। निचले इलाकों के मकानों-दुकानों में पानी भर गया है। कई इलाकों में हालात बहुत खराब हैं। बचाव व राहत कार्यों का निर्देश देने के साथ ही कलेक्टर श्रीपा आगरे अपनी टीम के उमरगाम पहुंच गए थे।
घोलवाड़ और डहाणू समुंद्र खाड़ी में पानी भर जाने की वजह से पूरे शहर में पानी ही पानी है पालघर जिला पुलिस की मदद से 150 सौ से 200 लोगों को लोगों को बचाया जा रहा हैं उन्हें सुरक्षित जगह पर रखा जा रहा है और उन्हें खाना भी दिया जा रहा है