दिल्ली आयकर विभाग ने गुरुवार सुबह पॉलिएस्टर यार्न बनाने वाली कंपनी के सूरत में तीन सेल्स ऑफिस तथा दहेज और सिलवासा के यार्न मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर छापा मारा। पांचों जगहों पर 100 से अधिक अधिकारियों की कार्रवाई देर रात तक जारी रही। जानकारी के मुताबिक विभाग को इन जगहों से करोड़ों रुपए के ट्रांजेक्शन के दस्तावेज और बैंक अकाउंट की जानकारी मिली है।
आयकर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीआई विंग के अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि गुजरात की एक पॉलिएस्टर यार्न मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बड़े पैमाने पर यार्न के रॉ-मटीरियल्स की खरीद नकद में कर रही है। यही नहीं, कंपनी यार्न बनाने के बाद बिना किसी बिल के स्थानीय बाजार में माल बेच भी रही है। कंपनी के संचालकों ने कई बड़े निवेश भी कर रखे हैं।
इनकी पड़ताल के बाद आयकर विभाग की 100 से अधिक अधिकारियों की टीम ने गुरुवार तड़के ही सूरत में रिंगरोड पर सबजेल के पास स्थित सेल्स ऑफिस सहित तीन स्थानों पर तथा दहेज और सिलवासा में कंपनी के मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि यह कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड है। कंपनी के संचालक दिल्ली से अपना रिटर्न फाइल करते हैं।