वलसाड तालुका के कांजरणछोड गांव में सड़क किनारे पार्क की गई मिनी एसटी बस के साथ पिकअप वैन की टक्कर होने के बाद अंदर सवार गांव के 30 यात्रियों में से 28 मजदूर घायल हो गए है। घटना के बाद गंभीर घायल 15 मजदूरों को तुरंत धरमपुर के स्टेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि अन्यों को मामूली चोंट पहुंचने पर प्राथमिक इलाज कराया गया। इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि के समाचार नहीं मिले। वहीं घटना के बाद पिकअप चालक स्थल से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि धरमपुर तालुका के सुदूर इलाकों के जगीरी गांव के मजदूर निर्माणकार्य का मजदूरी काम करने के लिए वलसाड जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार मकान का स्लैब भरने के काम के लिए निकले 7 महिला और 8 पुरूष मजदूर पिकअप वैन के पिछले हिस्से में सवार हुए थे। जगीरी से वलसाड जाने वाली यह पिकअप वैन तेज रफ्तार से चल रही थी तभी अचानक चालक का संतुलन खाे गया और कांजरणछोड़ गांव के पास सड़क पर पार्क की गई मिनी एसटी बस से भिड़ गई।
हादसे के बाद चालक फरार हो गया जबकि वैन में सवार 30 में से 28 मजदूरों के घायल होने के बाद आसपास के लाेग तुरंत बीचबचाव के लिए पहुंचे। इस दौरान 15 गंभीर घायलों को तुरंत 108 की मदद से धरमपुर के स्टेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि अन्यों को मामूली चोंट पहुंचने के बाद प्राथमिक इलाज किया गया। घटना के बाद भाजपा महामंत्री धनेश चौधरी भी तुरंत स्थल र पहुंचे। बस चालक जयेश नारसिंग पटेल ने वलसाड रूरल पुलिस थाने में पिकअप चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
बैल से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत
भादोल के पास दो युवक बाइक पर सवार होकर गुजर रहे थे तथी अचानक रास्ते में बैल आ जाने के बाद दोनों युवकों का संतुलन खो गया और तेज रफ्तार से चल रही ट्रक की चपेट में आ गए जिससे दोनों युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक फरार होने में कामयाब हो गया। घटना की सूचना पाते ही कीम पुलिस की टीम स्थल पर पहुंची और मृतकों के शवों को तुरंत पीएम के लिए भेजते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है। करशनपरा गांव में रहने वाले दिव्येश कुमार दिपक पटेल और उसका दोस्त हितेश मोहन पटेल बाइक पर सवार होकर वडोली गांव में गए थे।