Palghar Nargrik

Breaking news

महामार्ग 48 फॉउंटैन हॉटेल (घोडबंदर) से अच्छाड (महाराष्ट्र-गुजरात बॉर्डर)पर दुर्घटना मे मृतआत्माओं की आत्मशांती के लिये सर्वधर्मीय प्रार्थना आयोजन प्रोग्राम मे सभी धार्मिय पितृ के साथ ठेकेदार कंपनी और प्राधिकरण इनका सांकेतिक श्राद्ध किया गया……

बुधवार दि.6 ऑक्टोबर 2021 को महामार्ग 48 फॉउंटैन हॉटेल (घोडबंदर) से अच्छाड (महाराष्ट्र-गुजरात बॉर्डर)पर दुर्घटना मे मृतआत्माओं की आत्मशांती के लिये सर्वधर्मीय प्रार्थना आयोजन प्रोग्राम मे सभी धार्मिय पितृ के साथ ठेकेदार कंपनी और प्राधिकरण इनका सांकेतिक श्राद्ध किया गया

MH48 इन्फॉर्मशन ग्रुप, ओवेस लेट्स डू समथिंग फॉउंडेशन,मानवअधिकार मिशन, ऑल इंडिया चालक-मालक महासंघ, भूमिसेना(आदिवासी एकता परिषद), जण सामर्थ आदिवासी संघटना इनके संगठन सौजन्य से सभी पितर श्राद्ध कार्यक्रम एक-दुसरे के अच्छे वातावरण मे मिलजूलकर मेंढवण ब्रिज के नीचे संपन्न हुआ

इस प्रोग्राम मे पोलीस प्रशासन और पत्रकार बंधूओ के साथ काळुराम धोदडे(भूमिसेना अध्यक्ष)ने हमेशा की तरह सहकार्य किया एवं प्रोग्राम की दखल ली, साथ ही बिस्तूर शिरवा कुंवरा(मेंढवण सरपंच), रामदास दि. उराडे(मा. सरपंच), भगत बाबू पदया तांबडे ये सभी जिम्मेदार ने कार्यक्रम हिस्सा लिया उनका MH48 इन्फॉरमेशन ग्रुप आभार साभार प्रकट करते है.
इस पितृअमावस्या प्रोग्राम मे जावेद मजीद लुलानिया (पालघर नागरिक), हर्बन्स सिंह नन्नाडे(पप्पू), रविश ख.नाचन(महामार्ग मृत्युंजय दूत), महेश धोडी(अध्यक्ष -ज.सा. आदी.संघ.), इद्रिस सोलंकी(मृत्युंजय दूत), सैयद मेहमूद(मानव अधि. मिशन),अजय गुप्ता, MR खान, हनुमंत देवकर, राजेश पोतदार, श्यामसुंदर चौधरी, सलीम कलाडिया इनके उपस्थिती मे कार्यक्रम संपन्न हुआ
उद्देश :-दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये एवं मदद के लिये आगे चलकर सभी प्रकारका सहयोग दिन-रात सेवा भावसे इस महामार्ग 48 ग्रुप द्वारा किया जारहा है और आगेभी ऐसे ही सहाय्यता प्रदान करने की कोशिश जारी रहेंगी

Leave a Comment