रेलवे ने कोरोना गाइडलाइन 6 महीने के लिए बढ़ा दी है। बोर्ड ने कहा कि रेलवे परिसर में या यात्रा के दौरान बिना मास्क के पाए जाने पर 500 रुपए का जुर्माना लग सकता है। अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पहली बार भारतीय रेलवे ने मास्क नहीं पहनने पर जुर्माने की घोषणा की थी। इंडियन रेलवे ने ट्विटर पर लिखा कि रेल यात्रियों से अपील है कि यात्रा शुरू करने से पहले विभिन्न राज्यों की हेल्थ एडवाइजरी गाइडलाइंस को पढ़ लें।