Palghar Nargrik

Breaking news

बर्थडे के दिन अमिताभ बच्चन ने किया बड़ा ऐलान, इस ब्रांड के साथ तोड़ दिया कॉन्ट्रैक्ट….

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने बर्थडे के दिन एक बड़ा ऐलान करते हुए कमला पसंद के साथ कॉन्ट्रैक्ट तोड़ दिया है. असल में हाल ही में अमिताभ (Amitabh Bachchan) ने इस पान मसाला ब्रांड के साथ टाइअप किया था जिसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा था. अमिताभ (Amitabh Bachchan) के फैंस इस बात से खासे नाराज थे कि उन्होंने पान मसाला का एड किया.

तोड़ दिया इस ब्रांड के साथ कॉन्ट्रैक्ट
बेदाग छवि वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इस बारे में ट्विटर पर कई बार सफाई भी दे चुके थे लेकिन बावजूद इसके फैंस को उनका ये विज्ञापन करना रास नहीं आ रहा था. अब अपने एक ब्लॉग के जरिए बिग बी ने ये ऐलान कर दिया है कि वह पान मसाला ब्रांड के साथ अपना ये कॉन्ट्रैक्ट तोड़ रहे हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के ऑफिस की ओर से उनका आधिकारिक बयान जारी किया गया है.

इस बात से अनजान थे महानायक
बयान के मुताबिक, ‘कमला पसंद का विज्ञापन ऑन एयर किए जाने के बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ब्रांड से संपर्क किया था और पिछले हफ्ते ही वह इस कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो गए हैं.’ उनके ऑफिस ने इस बारे में सफाई भी दी है और बताया है कि क्यों उन्होंने ये कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था.

वापस कर दिए प्रमोशन से मिले पैसे
ब्लॉग के मुताबिक उनके द्वारा अचानक लिए गए इस कदम के पीछे कारण ये है कि जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इस ब्रांड के साथ जुड़े तो उन्हें नहीं पता था कि ये सरोगेट एडवर्टाइजिंग है. मिस्टर बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ब्रांड के साथ कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल कर दिया है. उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने के बारे में लिखा है और प्रमोशन करने के बदले में मिला पैसा भी वापस कर दिया है.

Leave a Comment