पूर्व भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान अवि बारोट का दिल का दौरा पड़ने से 29 साल की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने बरोट के निधन को लेकर आज अपना बयान जारी किया है। एसोसिएशन ने बरोट को एक प्रतिभावान खिलाड़ी बताते हुए उनके आकस्मिक निधन पर शोक जताया है। युवा क्रिकेटर के आकस्मिक निधन से पूरा क्रिकेट जगत भी सदमे में है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी बरोट के निधन पर शोक जताया है।
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसीएशन ने आज अवि बारोट के निधन की जानकारी देते हुए कहा, “हम अवि बारोट के आकस्मिक निधन के बाद गहरे सदमे और दुख में हैं। बारोट एक शानदार और बेहद ही प्रतिभावान क्रिकेटर थे।” एसोसिएशन के अध्यक्ष जयदेव शाह ने कहा, “अवि बारोट के इस तरह अचानक हुए निधन का सुनकर हर कोई सदमे में है। उनकी क्रिकेट स्किलस कमाल की थी साथ ही वो एक जानदार खिलाड़ी भी थे। सभी डोमेस्टिक मैचों में उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। वो बेहद ही मिलनसार और अच्छे दिल के इंसान थे। उनके निधन से हम सभी गहरे सदमे में हैं।”
खिताबी टीम के हिस्सा थे
29 साल के बारोट साल 2020 की रणजी ट्रॉफी विजेता सौराष्ट्र की टीम के भी सदस्य थे। वह 2019-20 सीजन में रणजी ट्रॉफी जीतने वाली सौराष्ट्र टीम के मेंबर भी थे, जिसने बंगाल को हराकर खिताब जीता था। उन्होंने सौराष्ट्र के लिए 21 रणजी ट्रॉफी मैच, 17 लिस्ट-ए और 11 डोमेस्टिक टी20 मैच खेले थे।
वसीम जाफर ने भी जताया दुख
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी अवि बारोट के निधन पर शोक जताते हुए कहा, “अवि बारोट के निधन का सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ है। 29 साल की उम्र में कार्डिएक अरेस्ट, ये दिल तोड़ देने वाला है। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि भगवान उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति देगा।”
भारत की अंडर-19 टीम के रह चुके थें कप्तान
अवि बारोट ने साल 2011 में भारत की अंडर-19 टीम की कप्तानी की थी। इसी साल उन्हें बीसीसीआई ने अंडर-19 वर्ग में क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा था। अपने छोटे से करियर में बारोट ने कुल 38 फर्स्ट क्लास मैच, 17 लिस्ट ए और 20 टी-20 मुकाबलों में शिरकत की थी। फर्स्ट क्लास करियर में बारोट ने 48.49 के शानदार औसत से 1547 रन स्कोर किए थे।
बारोट ने डोमेस्टिक सर्किट में गुजरात की टीम के लिए खेलकर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो सौराष्ट्र की टीम से जुड़े और 2019-20 के सत्र की रणजी ट्रॉफी जीत में अहम योगदान दिया। इस साल की शुरुआत में बारोट ने गोवा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट टी20 टूर्नामेंट में शानदार शतक लगाकर सनसनी फैला दी थी।