गृह मंत्री (Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) आज (शनिवार) से 3 दिनों के दौरे पर जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) जा रहे हैं. अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद अमित शाह का ये पहला कश्मीर दौरा (Amit Shah Kashmir Visit) होगा. आज अमित शाह सबसे पहले दोपहर 12:30 बजे सुरक्षा की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा गृह मंत्री आज श्रीनगर से शारजाह विमान सेवा की शुरुआत भी करेंगे.
कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था हुई सख्त
जम्मू-कश्मीर और यहां के लोगों के लिए आज का दिन खास होने जा रहा है. अमित शाह दोपहर करीब 12 बजे श्रीनगर पहुंचेंगे. इसके साथ ही उनका 3 दिनों का अहम दौरा शुरू हो जाएगा. अमित शाह सुरक्षा एजेंसियों के अफसरों के साथ अहम बैठक करेंगे. अमित शाह के दौरे को देखते हुए कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त कर दी गई है.
कई मायनों में खास है गृह मंत्री का दौरा
गृह मंत्री अमित शाह का जम्मू-कश्मीर दौरा कई मायनों में खास है. पहला तो ये कि कश्मीर घाटी में लगातार लोगों की टारगेट किलिंग हुई है. दूसरा ये कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से गृह मंत्री का ये पहला दौरा है. अमित शाह के दौरे को लेकर जम्मू-कश्मीर में खासी तैयारियां की गई हैं. सुरक्षा व्यवस्था को काफी सख्त कर दिया गया है.
अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए किए गए खास इंतजाम
पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए हैं. मानो सुरक्षाबलों की इजाजत के बिना एक परिंदा भी पर नहीं मार सकता तो फिर आतंकी मंसूबों की हस्ती ही क्या है भला. श्रीनगर के 15 संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से हवाई निगरानी की जा रही है. इन इलाकों में अल्पसंख्यक आबादी ज्यादा है. यूं तो जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसिंयों को हमेशा चौकन्ना रहना होता है. लेकिन ये तैयारी बेहद खास है.
The Best top Brand lawn dresses from Dubai available at Saad Designer Wear
1} Maria B
2} Sana Sanifaz
3} Al Karam
4} Sapphire
5} Khaadi
6} Nisha
7} Ethnic
8} MTJ
9} Mak
10} Agha Noor
11} Charizma
address:
Saad Designer 9226937484
Add : Royal Point B 10 , Kacheri Road , Palghar West
Near Registration Office