Palghar Nargrik

Breaking news

यूपी में प्रियंका गांधी की ‘सात प्रतिज्ञाएं’, कहा- बिजली बिल हाफ, कोरोना काल का बकाया साफ…..

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी मामलों की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज शनिवार को बाराबंकी के हरख बाजार से 3 प्रतिज्ञा यात्राओं को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर उन्होंने प्रदेश की जनता से कई वादे भी किए. प्रियंका ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर किसानों का पूरा कर्ज माफ़ होगा. इसके साथ साथ 20 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी भी मिलेगी. प्रियंका ने महिलाओं, किसानों, बेरोजगारों, संविदा कर्मियों और कोरोना की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवारों के लिए कई वादे किए.

 

टिकटों में महिलाओं को मिलेगी 40 प्रतिशत हिस्सेदारी

 

प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस चुनाव के दौरान टिकटों में महिलाओं को 40 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलेगी. लड़कियों को स्मार्टफोन और स्कूटी मिलेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों का पूरा कर्जा माफ होगा, 2500 रुपये में गेहूं-धान (प्रति क्विंटल) की खरीद होगी और गन्ना किसान अपनी फसल के लिए 400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से कीमत पाएगा.

प्रियंका ने राज्य की जनता से किया ये वादा

 

उन्होंने कहा, ‘बिजली बिल सबका हाफ, कोरोना काल का बकाया साफ होगा यानी हर व्यक्ति की बिजली का बिल आधा और कोरोना काल का बकाया माफ होगा.’ उन्होंने कोरोना से प्रभावित परिवारों के लिए कहा, ‘दूर करेंगे कोरोना की आर्थिक मार, परिवार को देंगे 25 हजार.’

 

20 लाख युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी

 

प्रियंका ने कहा कि एक हफ्ते में महिलाओं के लिए अलग से घोषणा पत्र जारी होगा. उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो 20 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी. प्रियंका महिलाओं से भी आगे आकर राज्य के विकास में भागीदारी निभाने की अपील की. बता दें कि इस कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कर रहे थे.

The Best top Brand lawn dresses from Dubai available at Saad Designer Wear

1} Maria B 2} Sana Sanifaz 3} Al Karam 4} Sapphire 5} Khaadi 6} Nisha 7} Ethnic 8} MTJ 9} Mak 10} Agha Noor

11} Charizma

ADDRESS:-

Saad Designer 9226937484
Add : Royal Point B 10 , Kacheri Road , Palghar West
Near Registration Office

Leave a Comment