पालघर : पालघर के जिला पशुसंवर्धन अधिकारी डॉ.संजीत भागुराम धामणकर (48) को 20 हजार की रिश्वत का पहला हिस्सा रू. 10,000/- लेते एन्टीकरपषन विभाग के अधिकारियों ने रंगेहाथ पकड लिया। इस अधिकारी के बारे में कई शिकायतें भी थी कि डॉ. संजीत धामणकर अपने स्टाफ के कर्मचारियों से जबरन पैसे वसूलता था।
मिली जानकारी के अनुसार पशुसंवर्धन विभाग की एक महिला पशुवैद्यकीय अधिकारी का तबादला हो चुका है परंतु उसको वहां से रिलीव करने के लिए डॉ. संजीत धामणकर ने उस महिला से 20 हजार रुपयों की मांग 28/10/2021 को की। परेशान महिला ने इस मामले में अँन्टीकरप्शन विभाग से संपर्क किया और 29/10/2021 को शाम 3.15 बजे रू. 10 हजार देते हुए रंगेहाथ पकडवा दिया। एन्टीकरपषन की ओर से पुलिस उपाधीक्षक नवनाथ जगताप के साथ पुलिस निरीक्षक स्वपन बिश्वास, पुलिस हवलदार नितीन पागधरे, पुलिस नाईक संजय सुतार, पुलिस नाईक दिपक सुमडा, पुलिस नाईक नवनाथ भगत, पुलिस नाईक विलास भोये, पुलिस सिपाही अमित चव्हाण, महिला पुलिस हवलदार निशिगंधा मांजरेकर, महिला पुलिस नाईक स्वाती तारवी, महिला पुलिस नाईक श्रद्धा जाधव, चालक पुलिस सिपाही सखाराम दोडे ने छापे में अपनी भूमिका निभाई।