महाराष्ट्र (Maharashtra) के मंत्री और एनसीपी (NCP) के नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने आज (रविवार को) प्रेस कॉन्फ्रेंस की. नवाब मलिक ने कहा कि पूरा मामला किडनैपिंग का है. मोहित कंबोज के साले के जरिए ट्रैप लगाया गया और वहां आर्यन खान (Aryan Khan) को पहुंचाया गया. किडनैप करके 25 करोड़ की फिरौती मांगने का खेल शुरू हुआ. डील 18 करोड़ में हो गई. 5 लाख रुपये उठाए गए लेकिन एक एजेंसी ने पूरा खेल बिगाड़ दिया. इस पूरी किडनैपिंग का मास्टरमाइंड मोहित कंबोज (Mohit Kamboj) है.
मोहित और समीर के अच्छे रिश्ते- नवाब मलिक
नवाब मलिक ने कहा कि उगाही के खेल में मोहित कंबोज, समीर वानखेड़े का साथी है. मोहित कंबोज और समीर वानखेड़े के अच्छे रिश्ते हैं. मोहित कंबोज इस शहर में 12 होटल चलाता है. मोहित कंबोज अपना होटल चलाने के लिए बगल के होटलों में समीर वानखेड़े के जरिए वैपकिंग जो एक एलिट लोगों के लिए है. उसके मालिक पर फर्जी मामले लगा दिए.
ऋषभ सचदेवा पर नवाब मलिक का खुलासा
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि 9 तारीख को हमने पीसी की, जिसमें बताया गया हमने एक बड़े अधिकारी से पूछा. कंफर्म क्यों नहीं बता पा रहा था कि 8 लोग थे या 10 लोग थे और 8 लोगों की गिरफ्तारी कब तक होगी? हमने बताया कि 8 नहीं 11 लोग थे. 11 में एक ऋषभ सचदेवा नाम के लड़के ने वीडियो दिखाया. हमने आमिर फर्नीचर वाले का वीडियो दिखाया और हमने एक वीडियो और दिखाया जिसमें ऋषभ सचदेवा के चाचा इन तीनों लोगों को लेकर निकलते नजर आए. हमने सवाल खड़ा किया कि ये तीन लोगों को क्यों छोड़ा गया?
मोहित कंबोज पर नवाब मलिक का सवाल
नवाब मलिक ने कहा कि मोहित कंबोज जो ग्यारह सौ करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड का आरोपी है. जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने से पहले कांग्रेस के नेताओं के पीछे घूमता रहता था, जब बीजेपी कि सरकार आई तो बीजेपी में शामिल हो गया. 2 अक्टूबर के दिन आप लोगों को कुछ जानकारियों से रूबरू कराया था. इसमें खबर आई कि किसी मेगास्टार के लड़के को भी डिटेन कर लिया और 3 तारीख के दिन आर्यन खान समेत आठ लोगों की गिरफ्तारी की खबर आई. 6 तारीख की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हमने कुछ सवाल उठाए थे.
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि ये पूरा मामला फर्जी है और फर्जीवाड़े को एक्सपोज करते हुए दो व्यक्तियों का वीडियो हमने डाला था. जिसमें एक शख्स केपी गोसावी जो आर्यन खान को एनसीबी के मुख्यालय में ले जाते हुए नजर आया था और दूसरा अरबाज मर्चेंट को ले जाते हुए मनीष भानुशाली नाम के व्यक्ति का वीडियो हमने डाला था. उससे पहले भी वे दो लोग एनसीबी के मुख्यालय में जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हमने 6 तारीख के PC में सवाल खड़े किए थे. ये सैम डिसूजा नहीं बल्कि सैम्युअल डिसूजा है. एक केस हुआ था बीड बेकरी केस, इस केस में सचिन टोपे नाम के मियां बीवी को गिरफ्तार किया गया था. इसमें 4 आरोपी अरेस्ट हुए थे. जिसमें 4 गिरफ्तारी हो चुकी हैं.
नवाब मलिक ने कहा कि ये 2 मीडिया वालों की बात कर रहा है. हवाला की भी बात कर रहा है. एक राजीव बजाज और दूसरा अधिवक्ता नम्बिआर, ये फ्रॉड पत्रकार समीर वानखेड़े की प्राइवेट आर्मी के प्लेयर हैं. ये सारी डील उसी दिन हो गई और सैम ने पैसा हवाले के जरिए दिल्ली भेजा. ये नम्बिआर और राजकुमार बजाज आरकेबी इस शहर में काम करते हैं. छोटा सा YouTube चैनल चलाकर लोगों को डराते हैं. रुबीना नाम की ड्रग पेडलर है, उसके पैसे नहीं मिले इसलिए केस हुआ. समीर वानखेड़े आर्मी के जितने ड्रग पेडलर हैं वो उगाही का काम करते हैं.
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि वानखेड़े ने इस शहर को पाताल लोक बना दिया है. मैं एनसीबी बीजेपी से नहीं लड़ रहा हूं. एनसीबी ने डीजी को गुमराह किया. मिड सी में ऑपरेशन नहीं हुआ. आर्यन खान को किडनैप किया गया. मोहित फ्रॉड है उसको शील्ड मत कीजिए. मनीष भानुशाली को शील्ड मत कीजिए. ऐसे अधिकारियों को शील्ड मत कीजिए जिसका पूरा इतिहास दागी है. जिस केस में चार्जशीट फाइल हो गई उस केस की जांच संजय सिंह करने वाले हैं. जान हथेली पर रखकर ये लड़ाई मैंने छेड़ी है और डरने वाला नहीं हूं. इस लड़ाई को लॉजिकल एन्ड तक ले जाऊंगा.
नवाब मलिक ने कहा कि लड़ाई नाइंसाफी के खिलाफ है. मैं बीजेपी से हाथ जोड़कर कहता हूं कि फ्रॉड अधिकारियों को शील्ड करने का काम मत करो. चांडाल चौकड़ी ने पूरे डिपार्टमेंट का नाम खराब किया है. लोगों को डराने का प्रयास किया जा रहा है. शाहरुख खान को डराया जा रहा है. तुमने पैसा दिया तुम भी आरोपी बन जाओगे. वीवी सिंह, आशीष रंजन, माने नाम का ड्राइवर है. ये वानखेड़े की चौकड़ी है. पिछली पीसी में मैंने गलत कहा कि रेंज रोवर खरीदने की बात वीवी सिंह ने नहीं कही थी. आशीष रंजन ने कहा था कि शाहरुख खान को धमकाया जा रहा है. मैं कहता हूं कि जिससे उगाही हुई है वो विक्टिम है. ललित होटल सात महीने बुक करते थे, वहां बहुत लोग आते थे. ये सारी बातें विजय पलारी साहब ने दी. हम छब्बीस मामले की जांच चाहते हैं. जिसकी चार्जशीट पूरी हो गई उसकी जांच क्या होगी?
उन्होंने कहा कि क्या समीर खान का नाम उसमें जोड़ देंगे तो नवाब मालिक डर जाएगा. ये पेपर रोल जिससे ड्रग लिया जाता है, सीज किया गया. उस कंपनी के मालिक को अरेस्ट क्यों नहीं किया गया. काशिफ खान मालिक है, जो दिल्ली कोर्ट से भगोड़ा है. हमारे कार्यपालक मंत्री असलम शेख और मंत्रियों के बेटों को आमंत्रित किया था कि पार्टी में आओ. क्या पूरे मंत्रिमंडल को फंसाने की साजिश चल रही थी? हमारी लड़ाई चांडाल चौकड़ी से है बीजेपी से, एनसीबी से नहीं. ऋषभ सचदेवा, मोहित का साला है. समीर वानखेड़े के पिता मेरे ऊपर केस कर सकते हैं. उनका अधिकार है.