आठ जुआरी गिरफ्तार
भिवंडी – पुलिस उपायुक्त क्षेत्र में चोरी छिपे चलाये जा रहे जुआ व मटका के अड्डों पर पुलिस द्वारा छापेमारी की कार्यवाही होती रहती हैं। नतीजा यह है कि जुआ व मटका खेलने वाले हर बार फंस जाता है और मुख्य अपराधी जुआ अड्डा चलाने वाला इससे हमेशा बच जाता हैं। इस बात को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार रात करीब नौ बजे क्राइम ब्रांच की भिवंडी यूनिट की टीम ने भिवंडी कल्याण रोड स्थित बबला कंपाउंड में हामिद शेठ की पावरलूम फैक्ट्री के पास एक खाली जगह पर छापेमारी कर पुलिस ने छापेमारी के दौरान मौके से सुनील नाथू चौहान, दिलीप कालू मोरे हरीश कुमार छोटेलाल चव्हाण, अनिल बाबूलाल सोनी, शफीक रफीक सैयद, दयानंद भिवराव चौरे, जफर हसन शेख, राजू गोविंद पवार को गिरफ्तार किया गया और इनके पास से 7130 रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के विरुद्ध महाराष्ट्र जुगार नियम की धारा 12 (अ) के तहत मामला दर्ज कर उक्त सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सात ही जुआ का अड्डा चलाने वाले 2 लोगों के विरुद्ध भी मामला दर्ज किए जाने की जानकारी मिली है।
उल्लेखनीय है कि मटका जुआ के अड्डों पर पुलिस द्वारा नियमित छापेमारी की जाती है लेकिन इन छापों के दौरान पुलिस हमेशा बड़ी मात्रा में आरोपी पकड़ कर उनका सामान जब्त करने में कामयाबी मिलती है।यूसुफ यासीन शेख और हनीफ उर्फ अन्नू यासीन शेख नामक मटका किंग के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं, फिर भी वह पुलिस के हाथ नहीं आते जिस पर हैरानी जताई जा रही है।