महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री का विवादित बयान
मुसलमानों को दिया मुहँ बंद करने के लिए गुटखा पान मसाला खाने की नसीहत,
मंत्री के इस विवादित बयान से मुसलमानो में नाराजगी
महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने भिवन्डी में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हाल में रजा एकेडमी के महाराष्ट्र बंद के दौरान हुए हंगामे को संदर्भ में मुसलमानों को नसीहत देते विवादित और बड़ा ही बेतुका बयान दे कर सभी को चौंका दिया है उन्होंने मुसलमानो पर तंज करते हुए कहा कि गोश्त ( मटन) खा कर माथा गर्म न करें वो ( विरोधी पार्टी के लोग) चाहते है कि मुस्लमान गर्म हो अपने इस विवादित बयान में वो यहीं नहीं रुके कहा कि सर पर आइस रखें और मुँह में पान, सुपारी, गुटखा जो खाना हो वो खाएं मगर मुँह में ताला बंद रखें… मंत्री जी मुसलमानों को नसीहत देते देते यह भूल गए कि महाराष्ट्र में गुटखा और सुगंधित पान मसाला खाने और खिलाने दोनों पर प्रतिबन्ध है उसके बाद भी बड़ा ही बेतुका देकर एक गुटखा पान मसाला ब्रांड का permotion करके सभी को चौंका दिया है, यक़ीन नहीं आता तो खुद सुन लें उनका यह विवादित बयान, उनके साथ महाराष्ट्र प्रदेश एनसीपी अध्यक्ष जयंत पाटिल भी उस प्रेस कांफ्रेस में मौजूद थे, आज देर शाम भिवंडी में राष्ट्रवादी कार्यालय का उद्घाटन करने दोनों नेता एक साथ पहुंचे हुए थे.