Palghar Nargrik

Breaking news

‘CM ठाकरे किसी काम के नहीं, हमें 20 फुट नीचे गाड़ने को कहा गया’, दिल्ली पहुंचने से पहले गरजीं नवनीत राणा……

नवनीत राणा ने मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकरे किसी के काम नहीं हैं. हमें लॉकअप में परेशान किया गया. हमें 20 फुट नीचे गाड़ने की बात कही गई.

नवनीत राणा ने कहा कि आज में दिल्ली जा रही हूं. मैंने कोर्ट के किसी भी आदेश का उल्लंघन नहीं किया है. अगर लोकप्रतिनिधि के साथ इस तरह का व्यवहार होता है तो सोचिए आम लोगों के साथ क्या होता है. उन्होंने आगे कहा कि गृह मंत्री अमित शाह से मिलूंगी. जेल में अपने ऊपर हुए अत्याचार को लेकर बात करूंगी. उद्धव ठाकरे हमें सिद्धांतो का पाठ ना पढ़ाएं. बता दें कि नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा आज दोपहर 12 बजे दिल्ली पहुंचेंगे. दिल्ली आने के बाद वे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलने का वक्त लेंगे. वे गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाक़ात का समय मांगेंगे.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को नवनीत राणा पहले ही शिकायत भेज चुकी हैं. उस शिकायत पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने महाराष्ट्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्रालय से नवनीत राणा की गिरफ़्तारी के दौरान हुई बदसलूकी का नोटिस जारी किया था. अब इस मामले पर संसद की विशेषाधिकार समिति की बैठक 23 मई को बुलाई है. बैठक में अमरावती सांसद नवनीत राणा को बयान देने के लिए बुलाया है.

Leave a Comment