,हम मिलकर पिछले लगभग दो सालों से महामार्ग 48- कि बदहाली और निकृष्ट रखरखाव पर लडते आए हैं, कुछ मुकाम हमने हासील भी किए , लेकिन दिल्ली अभी दूर है।
ऐसा इसलिए भी है ,क्यो कि हमने आज तक जड में जाकर मुख्य मुद्दों को तरहीज नहीं दि,
जबकि कई राजनीति पक्ष, टोल फ्रि आन्दोलन करके अपनी अपनी पैठ जमाने में कामयाब रहे।
इन सभी पक्ष के कार्यकर्ताओं को नमन तथा धन्यवाद देना चाहता हूं।
महामार्ग प्राधीकरण के अधीकारी हमारी ताकत और नियत से भलीभांति परिचित हैं और जानबूझकर सुख सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जाती, ताकि हम ईन्ही मुद्दो पर लगे रहें और अपना किमती वक्त जाया करें।
गड्ढों के कारण बहोत दुर्घटनाएं हुई , लेकिन सायरस मिस्त्री दुर्घटना के बाद सभी यंत्रणाएं सक्रिय भूमिका में नजर आई , सच में एक बडे इंड्रस्टीलीस्ट और उनके मित्र कि अचानक एक्जिट पुरे देश के लिए सदमा है।
टोल के नाम पर बढीया सडक, रखरखाव और मुफ्त सेवा सुविधाएं देने के नाम पर सिधे हमारी जेब पर डाका पड रहा है,यह बात अब सभी को ज्ञात है। ईस लिए हमें हमारी लूट की वजह पर भी गौर करते हूए तिव्र विरोध करना है।
टोल के नियमों में, जब कोई ठेकेदार कं.का एग्रीमेंट कार्यकाल पूरा हो चुका होता है, तो अब सिर्फ रखरखाव यानी, मेंन्टनस और ऑपरेशन का पैसा देना बनता है, जो नियमानुसार 40% है।
लेकिन पालघर जिला के दोनो टोल बूथ पर FAStag द्वारा खुलेआम जनता कि लूट सरेआम रात दिन जारी है।
ईसी बात को मुद्दा बनाकर , मुदत पूरी कर चुके टोल नाकों पर 40% टोल वसूली कि जाए ऐसी रास्त मांग को लेकर हमरि आगे कि लडाई तेज करनी है, हर रोज सैकडो के तादाद में , ईस आशय के e-mail, Twitter, Facebook माध्यमों के द्वारा ,NHAI प्राधिकरण तथा मां. मंत्री महोदय गडकरी जी को भेजने का कैम्पेन चलाएं।
हमारे साथ देश के ट्रान्सपोर्ट संघटन भी जुडे हैं और सहमत है।
कृपया स्वंय निर्णय लेकर टोल मुक्ती आंदोलन का हिस्सा बनें ।
धन्यवाद ,जय हिन्द जय महाराष्ट्र।
????????????????????????????????????????????????????????????????????
मुंबई -अहमदाबाद महामार्ग पर NHAI, CEG इंजिनियर द्वारा गलत रोड डिजाईनिंग, ब्लॅक स्पॉट, तथा खड्डे की वजहसे रोजाना अपघात होकर उसमे कई लोगोने अपनी जाने गवाई ???? NH-48 हायवे information. Owez se let’s do something group के माध्यम से लगातार NHAI के अधिकारीयो से और पोलीस मे पाठपुरावा के साथ शिकायत करते रहे, ????एक महिना पहले सायरस जी और उनके मित्र जहांगीर जी की कार दुर्घटना मे मृत्यु हुई उसके बाद और एक दुर्घटना मे 6 लोगो की जाने गयी जिसके बाद प्रशासन जागा और हमारे ग्रुप की कोशिश से पालघर के SP बाळासाहेब पाटील के आदेश से तलासरी पोलीस स्टेशन मे ठेकेदार कं. के कर्मचारीयों पे गुन्हा FIR दाखील हुआ, इस सहयोग के लिये ग्रुप के सदस्य *हर्बन्स सिंह नन्नाडे, जावीद लुलानिया, रविश नाचन,सोहेल मामू और दिगर सद्सयो ने पाटील साहब का अभिनंदन करते हुए तलासरी पोलीस प्रभारी श्री वसावे साहेब और API अमोल गवळी, API उमेश जी को मिठाई खिलाकर आभार व्यक्त किया…????????????????????????????????????
(????????♂️????????♂️”शौचालय जिवी”????????♂️????????♂️
*
“शौच खाने वाले”
‘शौचालय चोर”
प्राधिकरण के अफसरों पर कई आरोप लगे,मसलन….
???? गेंडे कि चमडी के लोग
???? कामचोर। लोग
???? भ्रष्टाचारी लोग
???? कफन चोर लोग
???? मुर्दाखोर लोग
वगैरह वगैरह….
“लेकिन संडास भी खा गऐ हरामखोर”
और हर दिन, रोज ब रोज।
“खा”। रहें हैं।
संडास खाने में , उपर से निचे तक सब शामिल हैं।
तैयार रहो बड़ी ईंट्रस्टींग न्यूज बनेगी।)
❤️. ????????”सनसनी फैलाना हमारा मक्सद नहीं, कोशिश है कि यह सुरत बदलनी चाहिए”❤️