आज दि.31-Oct,
शाम को लगभग 5:30 का समय था।
खानीवडे टोल नाके से तिन -चार किलोमीटर पहले, हुई दुर्घटना।
डिवाइडर, कर्ब आज एक दुर्घटना का अहम हिस्सा बना
पालघर नागरिक संपादक,जनाब जावेद लुलानीया प्रत्यक्षदर्शी।
मुंबई कार से जा रहे, चार लोगों कि जान से खिलवाड़।
ऐसे थूकपट्टी लगाकर बनाए जा रहे कर्ब का विडियो बनाकर पहले भी हमने किया था आगाह, लेकिन ठेकेदार कं. के इंजीनियर और अधिकारी बेफिक्र होकर अंदाधूद काम करने पर उतारू हैं।
ऐसे टेंपरवारी कर्ब कुछ ही दिनों में टूटकर या कोई वाहन कि जरासी ठोकर से नष्ट हो जाते हैं और मलबा बड़े बड़े पत्थरों में तब्दील हो कर सड़क पर बिखरा पड़ा है, जिसे आने वाले दो पहीया तथा कार से टक्कर होने पर गंभीर दुर्घटना में लोगों ने जान गंवाई है।
आज कि दुर्घटना में कार ऐसे ही कर्ब के मलबे से टकराकर अनीयंत्रीत होकर पूरी तरह घूमगई , कोई हताहत नहीं हुआ।
टोल नाकों पर गस्तवाहन की टीम का वाहन नहीं दिखाई देते,
और भी बहोत गढ्ढे,मलबा, टूटे हुए रैलिंग,कर्ब,अधूरा सेवा रस्ता तथा खस्ताहाल रखरखाव पर जल्द ही किया जाएगा पर्दाफाश।
संपादक,
पालघर नागरिक।
पालघर जिल्हा राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टीचे अध्यक्ष, तसेच विक्रमगड विधानसभा मतदारसंघाचे लोकप्रिय आमदार आदरणीय सुनील भाऊ भुसारा साहेब ह्यांना वाढदिवसा निमित्त खुप खुप शुभेच्छा…