राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) निकाल रही है. ये यात्रा 7 नवंबर को महाराष्ट्र (Maharashtra) पहुंचेगी. इस दौरान एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) भी यात्रा में शामिल होंगे. सूत्रों के हवाले पता चला है कि शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो सकते हैं.
महाराष्ट्र की महा आघाड़ी सरकार में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना गठबंधन में थी. हालांकि इसी साल शिवसेना के एकनाथ शिंदे के कई विधायकों को साथ लेकर बगावत करने के बाद सरकार गिर गई थी. इसके बाद शिंदे ने बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार बनाई.
तेलंगाना से गुजर रही यात्रा
भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल तेलंगाना राज्य से गुजर रही है. यात्रा के महाराष्ट्र पहुंचने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं. महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने रविवार (30 अक्टूबर) को कहा था कि शरद पवार ने भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा बनने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.
पालघर जिल्हा राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टीचे अध्यक्ष, तसेच विक्रमगड विधानसभा मतदारसंघाचे लोकप्रिय आमदार आदरणीय सुनील भाऊ भुसारा साहेब ह्यांना वाढदिवसा निमित्त खुप खुप शुभेच्छा..