Palghar Nargrik

Breaking news

मुंबई अहमदाबाद महामार्ग पर , “टोल वसूली बंद करो”

पालघर जावेद लुलनिया ::- आज खानिवडे टोल नाके पर, आंदोलनकी दिशा
और दिनांक तय करने हेतु ,भारतातील वाहतूक संघटना पदाधिकारियों ने एकत्रित निरीक्षण किया।
एग्रीमेंट के मुताबिक- 19 फरवरी 2021तक , IRB co. को BOT के आधीन सुरत से दहीसर तक
“Six lean tollway project”
के अधिन पुल ,सडक ,उड्डानपूल बनाकर रखरखाव कि जिम्मेदारी दी गई थी।
कोरोना महामारी के चलते 460 दिन और बढाकर देने के बाद भी -25 मई 2022 को बढाई गई मुदत भी समाप्त हो गई। ट्रान्सपोर्ट संघटना और जनता ने राहत कि सांस ली , मगर रातों रात दुसरी कं. ने टोल कि कमान संभाली और NHAI व्दारा और एक साल के लिए “टोलवसुली काम जारी रहने का पत्र” दिखाकर वसुली जारी रखी, जिसे स्थानिक लोक और संघटनाओ ने सांकेतिक टोल फ्रि आंदोलन करके तिव्र विरोध भी जताया ।

टोल एग्रीमेंट के मुताबिक अब सिर्फ रखरखाव का 40% पैसा हि वसुला जाए ऐसा नियम है, ईस अन्याय के खिलाफ आगे से सरकार नियमानुसार टोल वसूली करें और जो अबतक ज्यादा वसुला गया पैसा है वह वापस करें, यह और सडक सुरक्षा तथा सुविधाएं नदारद है कई जगह सर्वीस रोड नहीं बनाए, एम्बुलेंस, क्रेन, गस्तवाहन मेडिकल, पार्किंग, स्वच्छता गृह जैसी मुलभूत जरूरतें भी नदारद हैं।


लोगों कि जान को जोखीम में डालकर सिर्फ़ जबरन टोल कि वसुली में NHAI के अधिकारियों द्वारा मान्यताप्राप्त कंपनियों को ,गहरी नींद से जगाकर , नियमानुसार काम करो ,अन्यथा ऐसे सभी टोल नाकों को अखिल भारतीय ट्रक ट्रान्सपोर्ट संघटनाए , ट्रान्सपोर्ट एपेक्स संघटन के द्वारा अपने कब्जे में लेकर तिव्र आंदोलन छेड़ेगी।
आज के ट्रान्सपोर्ट एपेक्स के पदाधीकारीयो।
( @निमेष भाई पटेल-चेअरमैन टोल कमेटीAIMTC,
@सुरेष खोसलाजी-BGTA,
@मलकित सिंह बल – चेयरमैन कोर कमेटी एन्ड फॉर्मर प्रेसिडेंट AIMTC, @अम्रित जी मदान प्रेसिडेंट-AIMTC,
@मुकेश दवे जी, एक्झिक्युटिव्ह प्रेसिडेंट AGTTA,
@ हरबन्स सिंह – प्रवक्ता-AIVCMMS )
द्वारा खाऩिवडा टोल पर निरीक्षण किया गया।
आगे का निर्णय शिघ्र हि लिया जाएगा, स्थानीय लोगों से और पत्रकारों से करब्ध निवेदन है के ,ईस आंदोलन को समर्थन देकर सफल बनाएं।

Leave a Comment