संवाददाता (जावेद लुलानिया): मुंबई के चर्नीरोड के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र ठाकुर द्वार रोड पर मनोरंजन के नामपर चलने वाले वीडियो पार्लर में चल रहे जुए के अड्डे पर पुलिस का छापा, दरसअल प्रवर्तन, सीबी, एसीपी चंद्रकांत जाधव के मार्गदर्शन में 19 नवंबर को प्रवर्तन दल को सूचना मिली कि एल.टी.मार्ग पुलिस थाना की हद में दुकान संख्या 12, लाइफ़ स्केप निलय भवन, ग्राम तल, ठाकुरद्वार रोड, परमानंदवाड़ी, मुंबई में वीडियो गेम के नाम पर जुए का अड्डा चलाया जा रहा है। उसके बाद इस जानकारी की पुष्टि करने पर दिनांक 19/11/2022 को 20.15 बजे उपरोक्त स्थान शिवसागर विडिओ गेम नामक दुकान पर छापेमारी की गई और 06 अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया। जहां इन्स्पेक्टर मनोज सुतार की टीम ने (सीसीटीएनएस नंबर 1015/22)/2022, यू/एस- 4 (ए), 5 जुआ अधिनियम के तहत अपराध दर्ज ) छापेमारी करते हुए नकद 15,500/- रुपये, 01 वीडियो गेम मशीन और 03 मदरबोर्ड (जिसकी क़ीमत 75,000/- रुपये) और अन्य प्रासंगिक दस्तावेज के साथ साथ 01 कंडक्टर, 01 मशीन ऑपरेटर, 02 वांछित लाइसेंस धारक और वितरक के साथ 04 खेलने वाले खिलाडियों सहित कुल आठ लोगों को हिरासत में लेकर एल.टी.मार्ग पुलिस को सौंप दिया है जहां आगे की कारवाही एल.टी.मार्ग पुलिस के अधिकारी करेंगे ! वहीं इसी तरह एसएस ब्रांच की टीम ने दादर ईस्ट और भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आनेवाले 3 तीन वीडियो गेम पार्लर में छापा मार कारवाही करते हुए सामान को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार करके आगे की कारवाही में जुट गई है !