पालघर नागरिक ब्रेकिंग न्यूज..
. “हम यम हैं”।
बोईसर.. सलीम कुरेशी.
ऐसे बेलगाम यम बोईसर में सरे-आम दिखाई देते हैं।
क्या पुलिस सिर्फ हेल्मेट , सीटबेल्ट , मोबाइल , सिग्नल ही देखकर कार्रवाई करती है ? या डरती है ????
बिना सुरक्षा चेन बांधे , पच्चीस टन वजनी क्वाईल , ले जा रहा यह। ट्रेलर , खुलेआम सुरक्षा नियमों का उल्लंघन कर रहा है।
लेकिन दंडात्मक कार्रवाई केवल दुचाकी और कार वालों पर।
अचानक ब्रेक लगाने से यह पच्चीस टन का राक्षस , सामने जो भी आए उसे रौंदने में सक्षम है।
मारे जाने पर ममता हुए परिजनों को नाम मात्र मुआवजा ले देकर मामला सटल हो जाता है। जिसमें बिचौलिए भी हाथ थो लेते हैं।
क्या दुर्घटना होने से पहले ,सख्त कार्रवाई करना , होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने का उपाय नहीं है ???
पालघर पुलिस कृपया संज्ञान लें ।
धन्यवाद…