पालघर जिले के बोईसर शहर के खैरापाड़ा भक्ति पार्क सोसायटी मे पड़ोसियों द्वारा अपने ही पड़ोस में रहने वाले एक डॉक्टर सोनाली पाटिल को बाहर का बताकर मामूली विवाद के लेकर कल देर शाम लाठी डंडे बैट से जान लेवा हमला कर दिया हमले सोनाली पाटिल डॉक्टर बुरी तरह घायल हो गई बेसुध्द अवस्था देख आरोपी पड़ोसी परेशान होकर फरार हो गए डाक्टर पाटिल की हालत बिगड़ने पर तुरन्त उसके परिजनों ने पास के शिंदे अस्पताल मे भर्ती किया है जहा पर पीड़ित महिला की देख रेख कर रहे अस्पताल के डॉक्टर स्वपनील शिन्दे ने बताया पीड़ित महिला डाक्टर पाटिल की हालत नाज़ुक होने से कोमा में जानें से अभी तक होश नही आया जिनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है वही घटना की जानकारी बोइसर पुलिस के पुलिस निरीक्षक शिरीष पवार को मिलते ही तुरन्त घटना स्थल व अस्पताल में अपनी टीम रवाना कर जायजा लिया मामले को गंभीरता में लेते हुए तुरंत तीन लोगो के खिलाफ तेजल प्रशांत पाटिल उम्र 39 वर्ष, प्रकाश गोविंद पाटिल उम्र 65 साल प्रतिभा प्रकाश पाटिल उम्र 59 साल के खिलाफ धारा 326,324,504,506,34 के मुकदमा दर्ज करbपुलिस मामले में जुट गईं है पीड़िता के भाई द्वारा दिए गए बयान से यह साबित होता है लोगो के दिलो जहर भरा हुवा है जो समाज में नफरत फ़ैलाने का काम करते है दूसरे राज्यों की सीमा से आए पर प्रांतीय लोग हमेशा यहां के लोगो के निशाने पर रहते है परंतु आज महाराष्ट्र राज्य धुले जिले के रहने वाले परिवार को पर प्रांतीय बताकर उनके उपर जानलेवा हमला किया जाता है जो पूर्ण रुप से शर्म lसार कर देने वाली घटना है जिसकी निंदा की जाय उतनी है अब पुलिस को इस सम्पूर्ण मामले में निष्पक्ष जांच कर समाज में नफरत फ़ैलाने वाले लोगो इस कदर शिकंजा कसकर सबक सिखाए ताकि आने वाला इतिहास उनको भुला न पाए.