ट्विटर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस ट्वीट को हटा दिया है जिसमें रेप और हत्या की शिकार नाबालिग के परिवार वालों की पहचान उजागर हो रही थी। इस ट्वीट में उन्होंने पीड़िता के फैमिली वालों से मुलाकात की तस्वीर शेयर की थी। माइक्रोब्लॉगिंग साइट का कहना है कि यह उसके नियमों का उल्लंघन है।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने इस ट्वीट को लेकर दिल्ली पुलिस और ट्विटर से शिकायत की थी। NCPCR ने पीड़िता के परिवार की तस्वीर पोस्ट करने के लिए राहुल पर कार्रवाई की मांग की थी। आयोग का कहना था कि यह जुवेनाइल जस्टिस एक्ट और प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस (POSCO) एक्ट का उल्लंघन है।
इंसाफ मिलने तक उनके साथ खड़े रहेंगे: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने बुधवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने कहा कि यह फैमिली इंसाफ चाहती है, उन्हें और कुछ नहीं चाहिए। इनका कहना है कि उनके साथ न्याय नहीं हो रहा, इसलिए उन्हें मदद की जरूरत है। इंसाफ मिलने तक हम उनके साथ खड़े रहेंगे।
पहचान उजागर करने को लेकर राजनीति गरमाई
पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में राजनीति गरमा गई है। राजस्थान भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ता शुक्रवार को जयपुर के अशोक नगर थाने में राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज करवाने पहुंचे। लेकिन पुलिस ने दूसरी जगह की घटना बताकर रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार कर दिया। इस पर पार्टी वर्कर्स ने कांग्रेस नेता और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
श्मशान के वाटर कूलर से पानी लेने गई थी बच्ची
यह मामला दिल्ली कैंट के ओल्ड नांगल गांव का है। जहां श्मशान के वाटर कूलर से पानी लेने गई 9 साल की दलित बच्ची से दुष्कर्म हुआ और उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले में श्मशान में स्थित मंदिर के पुजारी राधेश्याम समेत 4 लोग आरोपी हैं। बच्ची की मां का कहना है कि आरोपियों ने उनकी मर्जी के बिना ही बच्ची का अंतिम संस्कार भी कर दिया।
आरोपियों ने आनन-फानन में बच्ची का अंतिम संस्कार किया
पुजारी और उसके कुछ साथियों ने ही बच्ची के घरवालों को बुलाकर कहा था कि वाटर कूलर से पानी भरते वक्त करंट लगने से बच्ची की मौत हुई है। उन्होंने बच्ची की मां से कहा कि पुलिस को नहीं बताएं नहीं तो बच्ची का पोस्टमॉर्टम होगा और उसके अंग निकाल लिए जाएंगे। ऐसा कहकर आरोपियों ने आनन-फानन में बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया था। पुलिस ने पुजारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।