Palghar Nargrik

Breaking news

China का घिनौना चेहरा आया सामने, लोगों पर कर रहा अत्याचार; लोहे की छड़ें लगा घरों में किया लॉक……

 

चीन में कोविड​​​​-19 के डेल्टा वैरिएंट (Covid-19 Delta Variant in China) के मामलों में अचानक वृद्धि ने चीनी सरकार की चिंता बढ़ा दी है. इसके बाद सरकार लोगों पर अत्याचार कर रही है और चीनी अधिकारी लोगों को उनके घरों के भीतर बंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें चीनी अधिकारी घरों के सामने लोहे की छड़ें लगाकर दरवाजों को बंद कर रहे हैं.

पीपीई किट पहने अधिकारी सील कर रहे दरवाजे

पीपीई किट पहने चीनी अधिकारियों को एक दरवाजे के ऊपर लोहे की छड़ों से हथौड़े मारते देखा जा सकता है. वीडियोज में सरकारी अधिकारी घरों के दरवाजों पर लोहे की छड़े लगाकर सील कर रहे हैं ताकि कोई ना अंदर आ सके और ना ही कोई घर से बाहर निकल सके.

कोरोना के बढ़ते मामलों से डरी चीनी सरकार

ताइवान न्यूज की एक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘लोगों को उनके घरों में बंद करने के कदम चीन में कोविड-19 (Covid-19 in China) संक्रमण के मामले दोबारा बढ़ने के बाद उठाए गए हैं. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में चीन के कई शहरों में कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट (Coronavirus Delta Variant) के मामलों में बढ़ोतरी आई है.

Leave a Comment