टोक्यो ओलिंपिक में भारत के लिए इकलौता गोल्ड मेडल जीतने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा पिछले दो दिनों से बुखार से पीड़ित हैं। उनके शरीर का तापमान 103 डिग्री फॉरेनहाइट के आसपास आ रहा है। हालांकि, अच्छी खबर ये है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।
डॉक्टरों ने दी है आराम की सलाह
नीरज को डॉक्टरों ने आराम की सलाह दी है। टोक्यो से लौटने के बाद वे लगातार किसी न किसी सम्मान समारोह में शामिल हो रहे हैं। मुमकिन है कि थकान की वजह से उन्हें बुखार हुआ हो।
फिर भी राष्ट्रपति भवन जा सकते हैं नीरज
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने टोक्यो ओलिंपिक में भाग लेने वाले भारत के सभी एथलीट्स को 14 अगस्त की शाम में राष्ट्रपति भवन आमंत्रित किया है। अगर नीरज का बुखार उतर गया तो वे इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 15 अगस्त को भारतीय एथलीट्स को लाल किला और प्रधानमंत्री आवास भी जाना है।