केंद्र सरकार ने अगले 4 साल में अपनी संपत्तियां बेचकर 6 लाख करोड़ रुपए (81 बिलियन डॉलर) जुटाने की योजना बनाई है। सरकार को इससे अपना खजाना भरने और वित्तीय घाटे को काबू में रखने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक, इस प्लान में रोड और रेलवे संपत्तियां, एयरपोर्ट, पॉवर ट्रांसमिशन लाइनें और गैस पाइपलाइनों की बिक्री करना शामिल है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को इसका रोडमैप जारी किया।
तीन कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन की वजह से रोड ब्लॉक होने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से किसान आंदोलन के चलते रोड ब्लॉक की समस्या का समाधान तलाशने को कहा है। नोएडा के एक व्यक्ति ने याचिका दायर कर नोएडा से दिल्ली के बीच का रास्ता क्लियर रखने के लिए आदेश देने की मांग की है। किसान आंदोलन की वजह से पिछले एक साल से दिल्ली से नोएडा जाने वाला रास्ता बंद है। किसानों ने सड़क पर ही स्थायी पंडाल लगाकर वहां आंदोलन का मंच और ऑफिस बना रखे हैं।
आज की कुछ और अहम खबरें…
आंध्र प्रदेश में पुलिस जीप को लॉरी ने टक्कर मारी, 4 पुलिसकर्मियों की मौत
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में एक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हाईवे पर एक लॉरी ने पुलिस की जीप को टक्कर मार दी, जिसके बाद जीप में सवार चारों पुलिसकर्मियों की जान चली गई।
अफगानिस्तान के मुद्दे पर सरकार ने 26 अगस्त को ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों को अफगानिस्तान के हालात के बारे में जानकारी देने को कहा है। भारत सरकार अपने नागरिकों को वहां से निकालने की हरसंभव कोशिश कर रही है। सरकार को काबुल एयरपोर्ट से रोजाना 2 फ्लाइट ऑपरेट करने की इजाजत भी मिल गई है। हम वहां फंसे हिंदू और सिखों के अलावा भारत के दोस्तों की भी मदद करेंगे।
मध्य प्रदेश में कटनी के बड़वारा में परिवार ने लव मैरिज का विरोध किया, तो लड़की थाने पहुंच गई। लड़की ने कहा कि परिवार वाले उसे शादी करने से रोक रहे हैं, इसलिए उनके खिलाफ FIR दर्ज की जाए। बड़वारा थाना के प्रभारी ने एसपी को मामले की जानकारी दी। एसपी के निर्देश पर बड़वारा पुलिस ने लड़के और लड़की के परिवार वालों को थाने बुलाकर समझाइश दी। जब दोनों पक्ष शादी के लिए राजी हो गए, तो पुलिस ने थाने के बाहर बने मंदिर में लड़के और लड़की की शादी कराई। उन्हें खाना खिलाया और गिफ्ट देकर विदा किया। इस शादी का वीडियो भी सामने आया है।