Palghar Nargrik

Breaking news

राहुल गांधी से फिर गलती हो गई, केंद्र पर निशाना साधने के चक्कर में किसान आंदोलन की पुरानी तस्वीर शेयर की…..

कांग्रेस नेता राहुल ने किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि डटा है, निडर है, इधर है… भारत भाग्य विधाता! इस ट्वीट में राहुल एक गलती कर बैठे। दरअसल, उन्होंने प्रदर्शनकारी किसानों की जो तस्वीर लगाई, वो फरवरी महीने की है। जबकि उनके ट्वीट से लग रहा है कि वो मुजफ्फरनगर में रविवार को हुई महापंचायत का जिक्र कर रहे हैं। राहुल गांधी के इस ट्वीट को लेकर BJP की IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने उन पर पलटवार किया।

मालवीय ने दावा किया कि जो तस्वीर राहुल ने शेयर की है, वह काफी पुरानी है। उन्होंने लिखा कि राहुल को किसान महापंचायत के लिए पुरानी तस्वीर का इस्तेमाल करना पड़ रहा है, यह बताता है कि किसान आंदोलन के नाम पर फैलाया गया प्रोपगेंडा काम नहीं कर रहा है।

Leave a Comment