Palghar Nargrik

Breaking news

मुंबई के सामने होगी कोलकाता की कठिन चुनौती, कुछ देर में होगा टॉस…..

आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी. अबू धाबी के शेख जाएद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं मुकाबले का टॉस शाम सात बजे होगा. आईपीएल 2021 के पहले हाफ में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, तो मुंबई ने बाज़ी मारी थी. उस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीती हुई बाज़ी गंवा दी थी. ऐसे में कोलकाता की टीम आज पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

Mumbai vs Kolkata Head to Head

आईपीएल के इतिहास में अब तक मुंबई और कोलकाता की टीमें कुल 28 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान मुंबई का पलड़ा काफी भारी रहा है. मुंबई की टीम कोलकाता के खिलाफ 22 मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं कोलकाता को सिर्फ छह मैचों में ही जीत मिली है. मुंबई के खिलाफ कोलकाता का जीत प्रतिशत 21.43 है. वहीं कोलकाता के खिलाफ मुंबई का जीत प्रतिशत 78.57 है.

पहले हाफ में जब भिड़े थे मुंबई और कोलकाता

आईपीएल 2021 के पहले हाफ में जब कोलकाता और मुंबई आमने-सामने थे तो मुंबई ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 152 रन बनाए थे. केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने उस मैच में पांच विकेट झटके थे. हालांकि, कोलकाता की टीम जवाब में 142 रन ही बना सकी थी और उसे 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

कोलकाता की संभावित प्लेइंग इलेवन- वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, सौरभ तिवारी, कीरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.

Leave a Comment