Palghar Nargrik

Breaking news

Goa Politics: बहुमत मिलने के बाद भी गोवा में सरकार बनाने से क्यों चूक गई थी कांग्रेस, जाते जाते लुईजिन्हो फलेरियो ने किया खुलासा….

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता लुईजिन्हो फलेरियो (luizinho faleiro) ने सोमवार को विधायक पद से और कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. माना जा रहा है कि वे ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस से जुडेंगे, जो अगले साल होने जा रहे गोवा विधानसभा के चुनाव लड़नेवाली है. जाते-जाते फलेरियो ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक भावनात्मक खत लिखा और बताया कि कैसे 2017 के चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने के बाद भी कांग्रेस सरकार नहीं बना पायी.


गोवा में 4 फरवरी 2017 को चुनाव नतीजे आये थे. नतीजों के मुताबिक 40 सीटों वाली गोवा विधान सभा में कांग्रेस को 17 सीटें मिलीं जबकि बीजेपी को 13. कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन फिर भी सत्ता दूसरे नंबर की पार्टी यानी बीजेपी के पास गयी. बीजेपी के मनोहर पर्रिकर फिर एक बार राज्य के मुख्यमंत्री बने. चुनावी सफलता हासिल करने के बावजूद भी सरकार बना पाने में कांग्रेस कैसे असफल रही इस पर फलेरियो ने अपने खत में रोशनी डाली है.

Leave a Comment