Palghar Nargrik

Breaking news

अब भारत में 2 से 18 साल के बच्चों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन, DGCI ने इस टीके को दी मंजूरी….

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच वैक्सीन को सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है और अब देश में 2 साल से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाए जाने की अनुमति मिल गई है. भारत बायोटेक ने सितंबर में बच्चों पर वैक्सीन के ट्रायल पूरे किए थे और डाटा सबमिट किया था. DCGI ने आंकलन के बाद कंपनी से  एडिशनल डाटा मांगा था. जो शनिवार को सबमिट कर दिया गया था. कल भी इसे लेकर सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी यानी SEC की मीटिंग हुई थी.  सूत्रों के मुताबिक आज की मीटिंग में 2 से 18 वर्ष के बच्चों में कोवैक्सीन लगाए जाने को अनुमति मिल गई है.

Leave a Comment