Palghar Nargrik

Breaking news

NCB ऑफिस पहुंची एक्ट्रेस, चैट में खुलासा-आर्यन ने गांजे का जुगाड़ करने को कहा था…….

आर्यन खान और अनन्या पांडे के बीच हुई चैट की कुछ डिटेल सार्वजनिक हुईं हैं। इसमें आर्यन ने अनन्या से पूछा था कि क्या गांजे का कुछ जुगाड़ हो सकता है। इस पर अनन्या ने जवाब दिया था- मैं अरेंज कर दूंगी। गुरुवार को NCB ने अनन्या को यह चैट दिखाकर सवाल किया था। इस पर अनन्या ने जवाब दिया कि वे सिर्फ मजाक कर रही थीं। वे सिगरेट को लेकर बात कर रहे थे।

यह भी पता चला है कि NCB ने जैसे ही पूछताछ शुरू की, अनन्या रोने लगीं। इसके बाद उन्हें पानी दिया गया और फिर पूछताछ शुरू हुई। अनन्या से आज फिर पूछताछ होनी है। वे कुछ देर पहले ही NCB ऑफिस पहुंची हैं। हालांकि उन्हें 11 बजे बुलाया गया था।

एनसीबी के हाथ लगी अनन्या की चैट्स 2018 की हैं
आर्यन के पास से बरामद चैट्स में से ज्यादातर 2018 से 2019 के बीच की हैं। यह भी जानकारी सामने आई है कि चैट्स में गांजे को लेकर बात हुई थी। दोनों के फोन को सीज कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। आगे अनन्या के चैट से कुछ और बड़े खुलासे भी हो सकते हैं। एक अन्य चैट में वो आर्यन से कहती हैं कि उन्होंने गांजा पहले ट्राई किया है, वो फिर से ट्राई करना चाहती हैं।

Leave a Comment