Palghar Nargrik

Breaking news

ई-कॉमर्स कंपनियों के जरिए सूरत से देशभर में 20 करोड़ के 5 लाख पार्सल ऑनलाइन डिलीवर हो रहे, कुयर कंपनियों को 20 से 30 लाख की कमाई……

ऑनलाइन सामानों की सप्लाई करने वाली कंपनियों के लिए दिवाली का त्योहार सबसे अच्छा मौका होता है। अलग-अलग कंपनियां भी सेल का आयोजन करती रहती हैं। पूरे गुजरात में सूरत से सबसे अधिक पार्सल बाहर भेजे जाते हैं। दिवाली का त्योहार नजदीक है। सूरत से अमेजन, फ्लिपकार्ट, मंत्रा और मिशो समेत 15 से 20 वेबसाइट और एप्लीकेशन के जरिए रोजाना 5 लाख पार्सल भेजे जा रहे हैं। सामान्य दिनों में 2 लाख पार्सलों की डिलीवरी होती है।

हाल में सूरत से 20 करोड़ कीमत के 5 लाख पार्सल अलग-अलग शहरों और राज्यों में भेजे जा रहे हैं। इसमें सर्वाधिक 40% तक टेक्सटाइल प्रोडक्ट की डिलीवरी होती है। सूरत में विभिन्न वैराइटी के टेक्सटाइल प्रोडक्ट बनते हैं। इकोनॉमिमक और हैवी प्राइज में भी बनते हैं। सूरत में बनने वाले टेक्सटाइल प्रोडक्ट की विदेशों में अच्छी डिमांड रहती है। दिवाली पर रोजाना सूरत से 2 से 3 लाख के टेक्सटाइल प्रोडक्ट एक्सपोर्ट होते हैं। टेक्सटाइल में सूरत सबसे आगे है। दिवाली और त्योहारी सीजन में ऑनलाइन साइट से सूरत के प्रोडक्ट की देश के अलग-अलग राज्यों में डिलीवरी होती है।

कुरियर कंपनियों को 20 से 30 लाख की कमाई
दिवाली पर अलग-अलग वेबसाइट पर सेल होने से लोग अधिक सामान मंगवाते हैं। आॅनलाइन डिलीवरी होने से कूरियर कंपनियों का काम भी बढ़ जाता है। दिवाली के सीजन में कुरियर कंपनियों को 20 से 30 लाख की कमाई होती है।

सूरत से सबसे अधिक टेक्सटाइल पार्सलों की डिलीवरी अलग-अलग राज्यों में होती है। इसके साथ ही होम एंड कियन और कॉस्मेटिक के सामान भी लोग सूरत से मंगाते हैं। दिवाली में सामान्य दिनों से डेढ़ लाख अधिक पार्सलों की डिलीवरी होती है। – संदीप कथीरिया, सेलर, अमेजन

सूरत से ये प्रोडक्ट अन्य राज्यों को भेजे जाते हैं
– टेक्सटाइल 40%
– होम एंड कियन 35%
– कॉस्मेटिक 5%
– इमिटेशन ज्वेलरी, घड़ी 5%
– ऑर्टिफिशियल फूल 5%
– अन्य सामान 10%

Leave a Comment