Palghar Nargrik

Breaking news

पीएम से शिकायत होते ही दौड़ने लगा मेट्रो का काम, अब 24 घंटे चल रहा, यूटिलिटी लाइन शिफ्टिंग शुरू, रास्ते भी हो गए डायवर्ट…..

सूरत मेट्रो परियोजना में अब तेजी आने की संभावना है, गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा स्थानीय प्रशासन की ढिलाई की शिकायत पीएमओ से करने के बाद अधिकारी सभी तरह की सहयोग के लिए सामने आ गए हैं। नतीजा ये है कि अंडरग्राउंड यूटिलिटी लाइन शिफ्टिंग का जो कार्य अटका हुआ था, अब उसकी शिफ्टिंग तेजी से शुरू हो गई है। साथ ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा डायवर्जन के लिए जो एनओसी नहीं दिया जा रहा था, अब वो भी दे दी गई है।

चौक बाजार से सूरत स्टेशन के बीच 5 मार्गों को शिफ्टिंग के लिए बंद कर उसका डायवर्जन भी दे दिया गया है। सूरत मेट्रो बनाने के लिए काम कर रहीं कंपनियों के अधिकारी अब इस बात से खुश हैं कि स्थानीय प्रशासन उन्हें पूरा सहयोग दे रहा है। जीएमआरसी ने बताया कि अब कॉन्ट्रेक्टर कंपनियों को निर्देश दे दिया गया है कि वे अपने-अपने सेक्शन पर निर्माण कार्य 24 घंटे जारी रखें।

पहले इतने मार्ग डायवर्ट

मुगलीसरा मेन रोड-एयर इंडिया चार रास्ता से चौक बाजार सूरत शहर क्राइम ब्रांच तक का मार्ग जनवरी 2022 तक डायवर्ट किया गया है।
भागल चार रास्ता से एयर इंडिया चार रास्ता कोटसफील मेन रोड तक- 30 नवंबर तक।
राजमार्ग लाल क्लॉक टावर, झांपा बाजार साजियावाडी मार्केट तक – 1 से 31 दिसंबर तक।
भागल चार रास्ता से महिधरपुरा छपरिया शेरी वाया रुवाडो टेकरो तक- 31 दिसंबर तक।
रेलवे स्टेशन से दिल्ली गेट-14 दिसंबर तक।

पीएमओ के दखल के बाद स्थानीय प्रशासन की 2-3 घंटे तक मीिटंग
मेट्रो अधिकारियों द्वारा पीएमओ को स्थानीय प्रशासन के रवैये की जानकारी देने के बाद पीएमओ ने दखल दिया। सूत्रों ने बताया कि शहर पुलिस कमिश्नर और मनपा कमिश्नर ने फौरन देर रात एक मीटिंग ली। इसमें जिन रूटों से होकर मेट्रो गुजर रही है, उस जोन के ट्रैफिक डीसीपी भी शामिल रहे। इसमें डायवर्जन पर चर्चा हुई। बैठक दो से तीन घंटे तक चली। इसके बाद मेट्रो रेल परियोजना में डायवर्जन के लिए एनओसी जारी कर दी गई। यह एनओसी 5 महीनों से अटकी हुई थी।

अब राेजाना प्रधाानमंत्री कार्यालय से होगी मेट्रो के कार्य की मॉनिटरिंग
सूरत मेट्रो प्रोजेक्ट के लाइन-1 में काम को हुई लेटलतीफी को लेकर पीएमओ ने सूरत शहर के स्थानीय प्रशासन को फटकारा, जिसके बाद अब शिफ्टिंग-डायवर्जन का काम आगे बढ़ रहा है। जीएमआरसी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब सूरत मेट्रो प्रोजेक्ट की रोजाना मॉनिटरिंग सीधे पीएमओ से की जा रही है। रोज काम की रिपोर्ट भेज रहे हैं। साथ ही पीएमओ ने इस काम में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए हैं। इसके बाद मेट्रो का काम 24 घंटे शुरू रखने की योजना बनाई गई है।

Leave a Comment