Palghar Nargrik

Breaking news

आदित्य ठाकरे और अनिल परब के करीबियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी……

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और मंत्री आदित्य ठाकरे के करीबियों के ठिकानों पर आज आयकर विभाग (IT) ने छापेमारी की है. आईटी ने अनिल परब के करीबियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की है. पिछले दिनों भी आईटी ने बीएमसी के कॉन्ट्रैक्टर्स और शिवसेना नेताओं के घर पर दबिश दी थी.


आयकर विभाग की छापेमारी के बाद शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने कहा कि हमारे लोगों पर अब IT को छोड़ा गया है. उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है जबतक BMC का चुनाव नहीं हो जाता है तब तक हर वार्ड में IT जाएगी. अब केंद्रिय एजेंसियों को यही काम रह गया है. पूरा देश जानना चाहता है कि केंद्रीय एजेंसी सिर्फ़ महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में ही छापेमारी क्यों होती है.”

Leave a Comment