महाराष्ट्र के नागपुर से दिलदहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर अपनी पत्नी और बेटे समेत कार के अंदर अपने परिवार के साथ खुद को आग लगाकर सुसाइड कर लिया. इस घटना में शख्स को मौत हो गई, जबकि पत्नी और बेटा बच गए हैं जिनका इलाज चल रहा है.
नागपुर के बेलतरोड़ी थाना इलाके की है घटना
जानकारी के मुताबिक, ये घटना नागपुर के बेलतरोड़ी थाना क्षेत्र के खपरी पुनर्वसन इलाके की है. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान जैताला निवासी 58 साल के रामराज गोपालकृष्ण भट के रूप में हुई है. उनकी पत्नी संगीता भट और बेटा नंदन गंभीर रूप से झुलस गये हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शख्स को बिजनेस में हुआ था नुकसान
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, मृतक के घर से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिसमें उसने कथित तौर पर कहा है कि वो आर्थिक संकट के कारण अपना जीवन समाप्त कर रहा है. बताया जा रहा है कि भट्ट को बिजनेस में नुकसान हुआ था.
पेट्रोल डालकर लगाई आग
पुलिस ने बताया कि रामराज परिवार को दोपहर के लंच के लिए बाहर लेकर गया था. उन्होंने बताया कि खपरी पुनर्वसन पहुंचने के बाद उसने अचानक अपनी, पत्नी और बेटे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. पुलिस ने बताया कि मृतक के खिलाफ बेलतरोड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया है.