पालघर जिले के जव्हार में तीन साल की बच्ची को उसके जन्म देने वाली मां ने हत्या करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है.
पिछले दो साल से अपने पति से अलग और अपने तीन बच्चों की देखभाल करने वाली एक हृदयहीन माँ ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। पुलिस प्रशासन का अनुमान है कि आर्थिक तंगी के चलते महिला ने अपनी तीन साल की बेटी सना सुलेमानी की हत्या कर दी.
इस निर्दयी मां का नाम अफसाना उर्फ तारा सुलेमानी है । घटना के बाद जव्हार पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में ले लिया है. पालघर जिले के जव्हार की रहने वाली तीन साल की सना सुलेमान नाम की बच्ची का शव उसके घर के पास कूड़े के ढेर में प्लास्टिक की थैली में पड़ा मिला. इसके बाद पूरे इलाके सनसनी मच गई है।