Palghar Nargrik

Breaking news

पालघर : ठाणा फलाई तंजीम ने की भीक मागणे वाले गरिब बच्चो की मदत….

थाने पालघर फलाही तंज़ीम
कल १८/११/२०२२ बोईसर खेरा फाटक के पास ५० ऐसे बच्चे हे जो घर घर भिक मांगते हे और उनका गुजारा करते हे. इन बच्चो की थाने पालघर फलाही तंज़िम, लायंस क्लब इंटरनेशनल और मुहम्मदी चैरिटेबल ट्रस्ट ने ज़िम्मेदारी ली हे. इन बच्चो का स्कूल में एडमिशन और सभी एजुकेशन की ज़रूरत सामान दिया गया हे.
इस मौक़े पे तंज़िम के सदर जनाब सगीर डांगे साहब, उपाध्यक्ष इरफ़ान भूरे साहब, इस्माइल खान, तक्की भाई नाचन, मुज़्तबा डंगे, मुहम्मदी चैरिटेबल ट्रस्ट के सदर हबीब भाई पटेल थीम कॉलेज के ट्रस्टी शरीफ भाई भी मौजूद थे.
इस कार्यक्रम की शूरवात मौलाना साहब की किरात से हुई उसके बाद सदर सगीर डाँगे साहब ने अपनी तक़रीर में फ़रमाया की अपनी आमदनी में से सबसे पहले अपने बच्चो के एजुकेशन का खर्च निकालो सभी बच्चो को पूरी तालीम दिलवाओ और जनाब इरफान भाई भूरे ने कहा की यह महाराष्ट्र में पहिला ऐसा प्रोग्राम हे जिसमे अमीर लोग गरीब बच्चो को तालीम दिला रहे हे कोम को मजबूत करने के लिये, फरीद लुलानिया ने कहा यह महज़ एक ऐसा प्रोग्राम हे जो सभी को सीखना चाहिए हमारी कम्युनिटी को डेवलोप करना हे तो आने वाली सभी नसलों को एडुकेटेड करो. पड़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया.


इन बच्चो के माँ बाप को बुला के सभी को रोज़ स्कूल भेजने की जवाबदारी दी हे. इन बच्चो को स्कूल से आने जाने के लिए गाड़ी का इंतेज़ाम भी किया गया हे.
इस कार्यक्रम को अंजाम देने के लिए हमारे तंज़िम के पालघर जोन के सेक्रेटरी जनाब अयाज़ भाई मार्कांडे और जनाब बदरुद्दीन भाई की मेहनत से सफल हुआ हे
नोट – आने वाले दिनों में तंजीम पालघर जोन एजुकेशन पे जियादा तवज्जो देने वाली हे इस काम में आप सब हमारा साथ दोगे इन्शाअल्लाह यह आप से उम्मीद हे

Leave a Comment