New Traffic Rules : नए ट्रैफिक नियमों ( new traffic rules ) को लेकर अब पुलिस काफी सख्त हो गई है। जिससे दुपहिया वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। इनमें सभी तरह की मोटरसाइकिल और स्कूटर शामिल हैं।
1.नए ट्रैफिक नियमों को लेकर अब पुलिस काफी सख्त हो गई है। जिससे दुपहिया वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। इनमें सभी तरह की मोटरसाइकिल और स्कूटर शामिल हैं। दरअसल जिन वाहनों में किसी तरह का मॉडिफिकेशन ( modification bike ) किया गया है, पुलिस उन्हें ढूंढकर चालान काट रही है. ऐसी बाइक्स दूर से ही पहचानी जा सकती हैं।
कई ट्रैफिक नियमों ( Traffic Rules ) में चालान बढ़ाकर 25 हजार कर दिया गया है। साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस ( driving license ) रद्द करने और सजा का भी प्रावधान है। ऐसे में आपने भी अपनी बाइक में किसी तरह का मॉडिफिकेशन कराया है तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है। या यूं कहें कि उस संशोधन को तुरंत हटा दें। यहां हम मॉडिफिकेशन की 3 शर्तें बता रहे हैं। जिससे आपका तगड़ा चालान कट सकता है।
2.मॉडिफाइड साइलेंसर पर चालान
कई लोग अपनी बाइक के साइलेंसर में भी बदलाव कर लेते हैं। अक्सर Royal Enfield Bullet में इस्तेमाल होने वाले साइलेंसर ( modified silencer ) का क्रेज ज्यादा देखा गया है. लोग बाइक में ऐसा साइलेंसर लगवाते हैं जिससे तेज आवाज होती है या उससे पटाखे छूटते हैं। ऐसे साइलेंसर का इस्तेमाल करने पर ट्रैफिक पुलिस आपको पकड़कर चालान कर देगी। ये साइलेंसर ध्वनि प्रदूषण में गिने जाते हैं।
3. फैंसी नंबर प्लेट पर चालान
मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक वाहनों में फैंसी नंबर प्लेट ( fancy number plates ) का इस्तेमाल करना गैरकानूनी है। सरकार ने नंबर प्लेट के लिए स्टाइल शीट तय कर दी है। इसके तहत नंबर प्लेट पर सभी अंक स्पष्ट रूप से दिखाई देने चाहिए और फैंसी तरीके से नहीं लिखे होने चाहिए। हमेशा आरटीओ सर्टिफाइड नंबर प्लेट का ही इस्तेमाल करें। कई लोग नंबर प्लेट में टेढ़े शब्दों का इस्तेमाल करते हैं।
4. यातायात के नियम का उल्लंघन
पुराना चालान / जुर्माना
नया चालान / जुर्माना
सामान्य
100 रूपये
500 रूपये
सड़क विनियमन उल्लंघन के नियम
100 रूपये
500 रूपये
यातायात अधिकारीयों के आदेशों की अवहेलना करना
500 रूपये
2,000 रूपये
बिना लाइसेंस के वाहनों का अनाधिकृत उपयोग करना
1,000 रूपये
5,000 रूपये
बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना
500 रूपये
5,000 रूपये
योग्य नहीं होने के बावजूद ड्राइविंग करना
500 रूपये
10,000 रूपये
सामान्य से अधिक वाहन पर
कुछ नहीं
5,000 रूपये
अधिक गति होने पर
400 रूपये
1,000 रूपये
खतरनाक ड्राइविंग होने पर
1,000 रूपये
5,000 रूपये तक
शराब पी कर गाड़ी चलाने पर
2,000 रूपये
10,000 रूपये
तेजी / रेसिंग करने पर
500 रूपये
5,000 रूपये
बिना परमिट के वाहन चलाने पर
5,000 रूपये तक
10,000 रूपये तक
एग्रेगेटर (लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन)
कुछ नहीं
25,000 से 1 लाख रूपये तक
ओवरलोडिंग होने पर
2,000 रूपये और प्रति अतिरिक्त टन पर 1,000 रूपये
20,000 रूपये और प्रति अतिरिक्त टन पर 2,000 रूपये
यात्रियों की ओवरलोडिंग होने पर
कुछ नहीं
1,000 रूपये प्रति अतिरिक्त यात्री
सीट बेल्ट न लगाने पर
100 रूपये
1,000 रूपये
2 पहिला वाहनों पर ओवरलोडिंग होने पर
100 रूपये
2,000 रूपये और 3 महीने के लिए लाइसेंस की अयोग्यता
हेल्मेट्स नहीं लगाने पर
100 रूपये
1,000 रूपये और 3 महीने के लिए लाइसेंस की अयोग्यता
इमरजेंसी वाहनों के लिए रास्ता उपलब्ध नहीं कराने पर
कुछ नहीं
1,000 रूपये
बीमा के बिना ड्राइविंग करने पर
1,000 रूपये
2,000 रूपये
किशोरों द्वारा किया गया अपराध पर
कुछ नहीं
1. अभिभावक या मालिक को दोषी माना जायेगा.
2. 3 साल की कैद के साथ 25,000 रूपये.
3. किशोरी पर जेजे अधिनियम के तहत मुकदमा चलाया जायेगा.
4. वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जायेगा.
दस्तावेजों को लगाने के लिए यातायात अधिकारीयों का पॉवर
कुछ नहीं
ड्राइविंग लाइसेंस का निलंबन
यातायात अधिकारीयों को लागू करने से होने वाले अपराध
कुछ नहीं
संबंधित…