Palghar Nargrik

Breaking news

पालघर ::– शिरगाव बाबा कमली शाह की दरगाह पर अक़ीदतमंदों ने की चादरपोशी कर मांगी मुराद, एक दिवसीय उर्स….

पालघर शहर के शिरगांव स्थित बाबा कमली शाह के दरगाह पर शनिवार को हजारों की संख्या में लोग पहुंचकर बाबा कमली शाह के मजार पर चादरपोशी कर मन्नतें मांगी। बाबा कमली शाह के दर पर एक दिवसीय उर्स मेले का भी आयोजन किया गया है। उर्स मेले की शुरुआत शनिवार को हुई। कोरोना के कारण पिछले दो वर्षों से यहां मेले का आयोजन नहीं हो पाया था। इसको लेकर इसबार लोगों में काफी उत्साह दिखा। बाबा कमली शाह के बारे में मान्यता है कि जो भी सच्चे दिल से मन्नतें मांगते हैं, उनकी मुरादें बाबा पूरा करते हैं। यही कारण है कि न सिर्फ मुस्लिम समुदाय बल्कि बड़ी संख्या में अन्य समुदाय के लोग भी बाबा के मजार पर जाकर शीश नवाते है एवं चादरपोशी करते हैं।

इस बार कमिटी सुन्नी मुस्लिम सेवा संस्था व कमली शाह बाबा उर्स कमेटी ने भी तैयारी में कोई कोर कसर नही छोड़ी है। आयोजन कमेटी के अध्यक्ष आरिफ कलाडिया, उपाध्यक्ष हुसेन जुमानी,रईस खान, जहिर लुलानिया सुलतान शेख इस्लाईन खान,अदी तैयारी के लिये महिनों पहिले जुट जाते है.|

पालघर जिले के सुदूर ग्रामीण इलाके से सभी समुदाय के लोग यहां आकर बाबा के मजार पर चादरपोशी करते हैं। सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम : भीड़ को देखते हुए यहां सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसको लेकर ट्रफिक नियंत्रण सहित विधि व्यवस्था संधारण के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था ।

Leave a Comment