Palghar Nargrik

Breaking news

Jawan: शाहरुख खान की ‘जवान’ ने एक और रिकॉर्ड किया अपने नाम, इस थिएटर में मिला सुबह 6 बजे का शो…..

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान (Jawan) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. शाहरुख खान की जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग को लेकर पहले ही रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिए हैं. जवान ने अब एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस बात की जानकारी शाहरुख खान के फैन पेज ने दी है.

शाहरुख खान ने इसी साल पठान (Pathan) से कमबैक किया था और अब उनकी दूसरी फिल्म जवान रिलीज होने जा रही है. पठान ने अपने नाम कई रिकॉर्ड किए थे. साथ ही वह साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. पठान ने अपने नाम कई रिकॉर्ड किए थे. अब जवान ने भी अपने नाम एक रिकॉर्ड कर लिया है.

गेयटी गैलेक्सी में लगेगा सुबह 6 बजे का शो
गेयटी गैलेक्सी थिएटर में सुबह 6 बजे का शो लगाकर जवान ने अभी से रिकॉर्ड बना लिया है. शाहरुख खान यूनिवर्स फैन क्लब ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने कहा है कि वह सुबह का शो ऑर्गनाइज करवाने वाले हैं.

बता दें शाहरुख खान के फैन क्लब ने पठान के समय भी इतिहास रचा था. उन्होंने सुबह 9 बजे का शो बुक किया था. अब जवान के लिए सुबह 6 बजे का शो बुक करने जा रहे हैं.

जवान की बात करें तो इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म को एटली कुमार ने डायरेक्ट किया था. फिल्म की खास बात ये है कि इसमें दीपिका पादुकोण का कैमियो भी है. इतने सारे सितारों को एक साथ देखने के लिए लोग काफी एक्साइटेड हैं.

जवान के बाद शाहरुख खान राजकुमार हिरानी की डंकी में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू लीड रोल में नजर आएंगी. रिपोर्ट्स की माने तो ये फिल्म इसी साल नवंबर में सिनेमाघरों पर रिलीज होगी.

Leave a Comment